गाजीपुर।
बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में वाराणसी डिस्कॉम से आए कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित के साथ शहर क्षेत्र के लालदरवाजा , झुन्नू लाल चौराहा , महाजन टोली , तेलपुरा एवं कपूरपुर शहरी सहित आसपास के इलाकों में अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह एवं अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को मॉर्निंग रेड किया।
इस दौरान बिजली चोरी के साथ ही बकाया में काटे गए कनेक्शन को पुनः जोड़कर बिजली चलाए जाने पर 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
रेड के दौरान सीधे चोरी करते हुए 19, मीटर से अलग केबल जोड़कर बिजली उपयोग करते हुए 31 और बकाया में काटे कनेक्शन को बिना भुगतान किए जोड़कर जलाते पाए जाने पर 24 लोगों के किलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने बताया कि शहर उपकेंद्र से लगे अधिकतर फीडर पर लाइन लॉस बहुत अधिक है। अभी तक क्यों नहीं लाइन लॉस रोकी गई एवं क्यों बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहा है।
क्या वजह है , किसकी लापरवाही है , यह सब जांच का विषय है। इसकी जांच कराई जाएगी। शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि जिस-जिस उपकेंद्र के फीडर पर लाइन लॉस ज्यादा है एवं उस उपकेंद्र से निकले फीडर पर अधिकतर ट्रांसफार्मर फूका जा रहे, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों पर वहां के संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन, दिन और रात फील्ड में विभाग द्वारा रेड किया जाय एवं ऐसे उपभोक्ताओं पर कठोर कार्यवाही की जाए, जो कटिया लगाकर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे हैं। कहा कि लीगल उपभोक्ता है, और अपना समय से खपत के अनुसार बिल जमा कर रहे हैं, उन लोगों को भरपूर एवं सुचारू रूप से बिजली मुहैया कराई जाए, इस पर विशेष ध्यान रहे। चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी शिवम राय , जेई सहित समस्त बिजली कर्मी मौजूद शामिल रहे।