ग़ाज़ीपुर।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज से टोल टैक्स कलेक्शन शुरू कर दिया गया है।ग़ाज़ीपुर को लखनऊ से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुल 13 टोल प्लाजा बनाये गए है । जिस पर आज से टोल टैक्स वसूलने के काम शुरू कर दिया गया है।
सुबह 8 बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कलेक्शन शुरू किया गया । टोल टैक्स कलेक्शन का काम शुरू होने से पहले विधिवत शुभारम्भ किया गया ।
ग़ाज़ीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3 टोल प्लाजा बनाये गए हैं।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहनों को 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा।फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मरदह स्थित टोल प्लाजा पर अभी फ़ास्ट टैग की व्यवस्था न होने से वाहनों के मालिकों को नकद टोल टैक्स अदा करना पड़ रहा है।
ग़ाज़ीपुर में मरदह स्थित टोल प्लाजा पर शुरुआती समय मे कुछ तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा । जबकि यूपीडा के अधिकारियों का दावा है एक दो दिनों में टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन पूरी तरह सुचारू कर लिया जायेगा।इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले वाहन मालिक टोल टैक्स कलेक्शन को लेकर संतुष्ट नजर आये।