गाजीपुर।
मंडल की अंडर 19 की टीम हेतु गाजीपुर, बलिया, मऊ तथा आजमगढ़ जनपद से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर गाजीपुर और मऊ जिला के बीच पहला ट्रायल मैच खेला गया |
आज के रोमांचक मैच में गाजीपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उन खिलाड़ीयो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम मऊ को 203 रनों का लक्ष्य दिया |
गाजीपुर की तरफ से रोहित सिंह यादव ने 63 रन (नाबाद) एवं आदित्य कुशवाहा ने 28 रन बनाया | मऊ टीम के पियूष निगम ने नपी-तुली गेंदबाजी करते हुए 07 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट लिया | इसके अतिरिक्त प्रदीप यादव (2), राहुल चौहान (2), अरफत खान (1), रूद्र प्रताप सिंह (1) एवं कमल चौहान ने 1 विकेट लिया | 202 रनों का पीछा करते हुए मऊ की टीम ३४ ओवेरों में 201 रन पर सिमट गयी |
गाजीपुर के तरफ से अवध बिहारी यादव ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर 3 विकेट झटके | इसके अतिरिक्त प्रिंस यादव व अमन यादव ने 2-2 विकेट और जयहिंद आयर अभिषेक कुमार सिंह ने 1-1 विकेट लिया |
आज के मैच में रणजी खिलाड़ी ब्रिजेन्द्र सिंह बतौर चयनकर्ता सभी खिलाडियों के प्रतिभा का आंकलन किया |
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के अंपायर पी०सी० निर्मल एवं आर०पी० गुप्ता ने मैदान के दोनो ही छोर से अंपायरिंग किया | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट पैनल के स्कोरर संजय यादव व अभिनव सिंह ने आज के ट्रायल मैच में स्कोरिंग किया |
इसी क्रम में कल का दूसरा ट्रायल मैच आजमगढ़ और बलिया के बीच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर सुबह 07:00 बजे खेला जायेगा |
गाजीपुर का अगला मैच कल के विजेता टीम के साथ दिनांक 17 मई को नेहरु स्टेडियम गाजीपुर में खेला जायेगा |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह , बरुन कुमार अग्रवाल , अजय सर्राफ , संजय राय , अनूप सिंह , रंजन सिंह , संजय यादव , सुरेन्द्र सिंह , भरत कुशवाहा , रोहित जयसवाल , नरेन्द्र कुमार प्रजापति आदि सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।