गाजीपुर।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 के ट्रायल के क्रम में दिनांक 25 मई 2022 को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर हुए मऊ एवं बलिया के अंडर 23 ट्रायल परीक्षण के उपरांत दोनों जनपदों के टीम के लिए खिलाडियों का चयन कर लिया गया है |
आज के ट्रायल परीक्षण में बलिया जनपद से 26 तथा मऊ जनपद से 13 खिलाडियों ने भाग लिया | चूँकि मऊ जनपद से खिलाडी कम होने के कारण बलिया तथा गाजीपुर के खिलाडियों को मिलाकर मऊ टीम का गठन किया गया है |
टीमें इस प्रकार से है :—
बलिया टीम :– नागेन्द्र कुमार शर्मा , कृष्णा कुमार गुप्ता , अरविन्द यादव , प्रेमचंद यादव , राहुल सिंह , अंकित कुमार गौतम-, मयंक मणि पाण्डेय , समीर उपाध्याय , राघवेन्द्र प्रताप सिंह , रणजीत कुमार , शिवम् गुप्ता , सैफ इकबाल , अयान इश्तियाक , कृष्णा यादव , प्रदीप मौर्या एवं लक्ष्मण कुमार यादव |
मऊ टीम :– गौरव चौहान , राहुल चौहान , सुभ्रंस राय , विपुल यादव , अरफत खान , आरिफ खान , शुभम गौतम , विशाल कुमार (बलिया) , चन्दन यादव (गाजीपुर) , शुभम यादव (गाजीपुर) , सुमित लाल जयसवाल (गाजीपुर) , दीपक राजभर (गाजीपुर) , एवं अनुपम पाण्डेय (गाजीपुर) |
ट्रायल परीक्षण के आरम्भ में वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता कमल कान्त कनौजिया ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसी क्रम में पुरुष रणजी व महिला २३ व रणजी की टीम की सूची उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भेजते हुए प्रेस रेलीस कर दी जाये गी |
सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट पैनल के अंपायर वैभव सिंह तथा स्कोरर अभिनव सिंह एवं संजय यादव मैदान पर उपस्थित थे |
इस अवसर पर ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी खिलाडियों को सुरक्षा और अनुशासन के आवश्यक टिप्स दिया |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय , बरुन कुमार अग्रवाल , मो० आरिफ , संजय राय , रंजन सिंह , संजय यादव , भरत कुशवाहा , रोहित जयसवाल , नरेन्द्र कुमार प्रजापति , मो० सकील आदि सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे |