गाजीपुर |
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतरजिला ट्रायल के क्रम में जनपद गाजीपुर के अंडर 16 का ट्रायल परीक्षण आज स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर हुआ जिसमें 138 खिलाडियों ने भाग लिया |
आज हुए ट्रायल परीक्षण सत्र के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता कमल कान्त कनौजिया ने सभी खिलाडियों के कौशल को बारीकी से जांच परख कर 56 खिलाडियों को फाइनल ट्रायल के लिए का चयन किया।
चयनित 26 बल्लेबाज – सूरज राजभर, दिव्यांश जयसवाल, अवनीश पाण्डेय, आयुष्मान सिंह, सक्षम यादव, अनुराग यादव, अयन रैनी, अमन प्रकाश, गौरव कुमार, दिव्यांश कुशवाहा, पियूष कुमार सिंह, अंकित गुप्ता, अनुज कुमार यादव, यशराज चतुर्वेदी, आदित्य भूषण, विवेक गुप्ता, राजू राजभर, राहुल कुमार भारती, मनीष यादव, रोशन कुमार सोनी, कुनाल गुप्ता, आयुष यादव, इरशाद अहमद अंसारी, आदित्य सिंह, शिवम् यादव एवं अश्वनी कुमार |चयनित 6 विकेटकीपर – पियूष कुशवाहा, विष्णु राजभर, विशाल यादव, मिथलेश कुमार, विशाल यादव एवं चन्दन यादव |
चयनित 12 मध्यम पेसर – राहुल विश्वकर्मा, विपुल चौहान, अभिषेक कुशवाहा, संदीप यादव, अभिषेक यादव, पवन चौहान, अमन राय, अश्वनी राय, अमृतेश नंदन, सुधीर सिंह यादव, सचिन एवं निखिल शर्मा |चयनित 12 स्पिनर – ब्रिजेश, अदनान खान, अद्त्य मौर्या, प्रभाकर उपाध्याय, राधेश्याम यादव, शक्ति सिंह, प्रशांत राय, दीपक कुमार सैनी, अभिषेक कुमार, एवं रिषभ शर्मा |इन सभी चयनित 56 खिलाडियों का फाइनल ट्रायल कल 05 मई को ठीक सुबह 07:00 बजे स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा | नियत समय के बाद उपस्थित होने वाले किसी भी खिलाडी को अवसर नहीं दिया जायेगा | फाइनल ट्रायल के बाद गाजीपुर जनपद के अंडर – 16 टीम के 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा |
इस अवसर पर शाश्वत सिंह ने बताया कि कल 05 मई को बलिया तथा मऊ के अंडर 16 खिलाडियों का ट्रायल गाजीपुर के फाइनल ट्रायल के बाद होगा | बलिया व मऊ जनपद के खिलाडी नियत समय सुबह 07:00 बजे मैदान पर उपस्थित हो समय से अपना-अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर लें |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, मो० सकील आदि सहित खिलाडियों के अभिभावक उपस्थित थे |