गाजीपुर।
शुक्रवार की रात खानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में जमीनी विवाद में लाठी-डंडा से मारपीट कर हुई चाचा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें की खानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर के रमगढ़वा बस्ती निवासी कथरु यादव (75) की उनके बड़े भाई के पुत्रों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर बीते बृहस्पतिवार की सुबह खेत से पशुओं के लिए चारा काटकर लौटने के दौरान भतीजों ने लाठी-डंडा से मारपीट शुरु कर दिया था ।
मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और सर में गंभीर चोट लगने से कथरु की मौत हो गई थी ।
सूचना मिलते ही एसपी रामबदन सिंह के साथ एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव की तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत की गई थी ।
इसी क्रम में सीओ सैदपुर बलिराम और खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर शादी-भादी गांव के पास तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जयराम यादव, बृजेश यादव व राजेश यादव शामिल है। चौथे आरोपी राहुल की तलाश की जा रही है। वह बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।