गाजीपुर।
शम्मे हुसैनी हास्पिटल गाजीपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्बला इराक में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में शम्मे गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेज के चेयरमैन डॉ. आजम कादरी व निदेशक नैयर रिजवी ने बताया कि कुछ दिन पहले शम्मे हुसैनी हास्पिटल के दो चिकित्सक डॉ. जफर इमाम और डॉ. एसएम अली नैयर विभिन्न देशो के धार्मिक यात्रा पर थे, आज उन्होने कर्बला ईराक में विभिन्न देशो से आये लगभग 150 जायरीनो का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कर फ्री दवाये भी दिये।
दोनो डाक्टरो के सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर कर्बला ईराक के प्रमुख खादिम ने उन्हे सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप दोनो डाक्टरो को प्रतिवर्ष मुहर्रम के चालिसवें के मौके पर 15 दिनो के लिए कर्बला ईराक में सादर आमंत्रित है। आप आये और विभिन्न देशो के आये जायरीनो का मुफ्त में ईलाज करें।
डॉ. आजम कादरी ने कर्बला ईराक के प्रमुख खादिम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मेरा सौभाग्य है कि हम लोगो को वहां सेवा करने का मौका मिल रहा है।