गाजीपुर।
ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन बीएसएनएल के कर्मचारियों ने आज बुद्धवार को धरना दिया ।
जिसकी मांगे निम्नलिखित है —
1. E1A और E2A वेतनमान को E2 और E3 वेतनमान से बदलना ।
2. बीएसएनएल में भर्ती हुए कर्मचारियों को 30% SAB का लाभ ।
3. 31.01.2020 को उपलब्ध पदों के साथ जेटीओ एलडीसीई, जेई एलआईसीई, टीटी एलआईसीई और अन्य अधिकारियों। व कर्मचारियों के लिए एलआईसीई करवाना ।
4. सीजीए भर्तियों पर से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटाना।
5. एससी/एसटी बैक लॉग रिक्तियों आदि को भरना।
धरने में BSNLEU के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य , जिला सचिव अपरवल यादव , SNEA के जिला सचिव नफीस अहमद व ACS पंकज निराला , सिद्धार्थ , NFTE के जिला सचिव उमा शंकर प्रजापति तथा मनु मेहरा , जितेंद्र यादव , दीपक श्रीवास्तव , प्रवीण राय , राजेश यादव , अरविंद मौर्या एवम अन्य कर्मचारी मांगे पूरी होने तक आगे भी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।