गाजीपुर ।
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष में योग-शिविर का आयोजन महाविद्यालय की रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में किया गया ।
21 जून को प्रातः 6:30 बजे योग शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने करते हुए कहा कि योग केवल एक क्रिया मात्र नहीं है बल्कि हमारे शरीर को स्वास्थ और आनन्द,जीवन को शान्ति एवं सुखमय बनाने की एक विधा है ।
इस विधा में सभी को पारंगत करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है । योग शिविर में 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी कैडेट्स, प्रज्ञा रेंजर, रासेयो छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।
योग प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट शशिकला ने कटिचक्रासन , वृक्षासन , ताड़ासन ,गोमुखासन , धनुरासन , प्राणायाम , आदि का अभ्यास कराया और योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।योग शिविर में रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार , डॉ. सारिका सिंह , प्रो. उमाशंकर , डॉ रामनाथ , डॉ. मनीष , डॉ गजनफर , डॉ राजेश , शिवम सिंह लिपिक सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।