गाजीपुर। प
त्रकारों के राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने अपनी राष्ट्रीय सलाहकार समिति में जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ ए के राय को स्थान दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर हैं ।
वर्तमान समय में वे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जोन सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
उनके राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त होने पर जिले के पत्रकारों तथा समाजसेवियों तथा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके मनोनयन पर बधाई दी है।