ग़ाज़ीपुर ।
इंजिन नहीं चलेगा तो डिब्बा कैसे चलता , अखिलेश पर तंज कसते हुए राजभर ने कही दो टूक
अधिक्कारियों ने वोट को किया प्रभावित अन्यथा ये हार नहीं होती- ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश में दो लोक सभा उपचुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को गाज़ीपुर की जखनियाँ (सु) विधानसभा के हँसराजपुर में एक कार्यक्रम में थे और पत्रकारों से बातचीत में यूपी में हुई करारी हार के कारणों पर बोले कि हार का पहला कारण बीएसपी है जिसने बीजेपी के इशारे पर ऐसा प्रत्याशी दिया जिसने चुनाव में नुकसान पहुचाया ।
दूसरा कारण बताते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को ही दोषी बता दिया कि वे लखनऊ के एसी कमरे से नहीं निकले , अगर वे एसी से बाहर निकल कर प्रचार किए होते तो आज रिजल्ट कुछ और होता और तीसरा मुख्य कारण उन्होंने सरकारी अधिकारियों द्वारा वोटरों को गलत तरीके से प्रभावित करने का भी आरोप लगा दिया ।
हार के बाद पहली बार संवाददाताओं से मुखतिब राजभर ने अग्निपथ स्कीम को भी गलत बताया और कहा कि ये गलत स्कीम है , इसे वापस ले लेना चाहिए सरकार को ।