ग़ाज़ीपुर , 19 जुलाई 22 ,
शासन के द्वारा 1 वर्ष से 19 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।
इस वर्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मनाया जाना है। जिसमें कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
जो 20 जुलाई 2022 से आरंभ होगा एवं छूटे हुए बच्चों को आच्छादित करने के लिए 25 से 27 जुलाई के मध्य माँपअप चरण आयोजित किया जाना है। इसी को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली और मोहमदाबाद पर माइक्रो प्लान के अनुसार आईसीडीएस , शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर 20 जुलाई से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के बीआरसी सभागार में शिक्षा क्षेत्र देवकली के सभी प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके सरोज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव, बीपीएम प्रदीप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय उपस्थित रहे।
इस बैठक में 1 साल से 19 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली कैसे और कब खिलाए। साथ ही आयरन फोलिक एसिड की गोलियां छात्रों को किस प्रकार खिलाना है। इस पर बैठक और मंथन किया गया। साथ ही साथ एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से पहले किन किन बातों पर सावधानी बरतनी चाहिए। उस पर भी ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर कृमि मुक्ति अभियान को लेकर आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा किया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में पड़ने वाले सभी छात्रों को हर हाल में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने और आईसीडीएस के माध्यम से बच्चों और किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाने की रूपरेखा बनाई गई।
इस बैठक में बीआरसी देवकली पर एआरपी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव, अवधेश नारायण यादव, अशोक यादव, सिद्धार्थ सिंह, दिग्विजय सिंह, सूर्यभान यादव, सुरेंद्र नाथ चौबे, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर पाथ के अरुण, बीसीपीएम संजीव कुमार बीसीपीएम मनीष कुमार सीडीपीओ शायरा परवीन आदि मौजूद रही।