ग़ाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में सावन माह में कांवड़ियों और दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए और अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गाजीपुर पुलिस एक्शन में है ।
शनिवार यानि बीती रात गाज़ीपुर कोतवाली पुलिस ने अचानक शहर के सभी होटलों की औचक चेकिंग शुरू कर दी, भारी पुलिस बल के साथ चौकी और थाना प्रभारी अपने-अपने हल्के में ढाबों, बार – रेस्टुरेंटो और होटलों में चेकिंग किए और जरूरत के अनुसार तलाशी भी ली, इस मामले में होटल मालिकों के बीच पहले तो थोड़ा सनसनी दौड़ गई, लेकिन बाद में रूटीन चेकिंग की बात समझ कर सब ने पुलिस का सहयोग किया।
इस मौके पर गोरा बाजार, विशेश्वरगंज और कोतवाली पुलिस ने होटल और ढाबे की सघन चेकिंग अभियान चलाकर किया।
सूत्रों ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सावन में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए इस चेकिंग को पुलिस कर रही है कि कांवड़ियों के भेष में कोई गलत इरादे से न रुक हो, इस बारे में रविवार को एसपी गाज़ीपुर रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि आईजी महोदय के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए और सोमवार को दर्शन में भीड़ के लिहाज से कावड़ यात्रा की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच की गई थी और आगे भी यह जांच चलती रहेगी ।