
गाजीपुर।
विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम टाउन लालदरवाजा गाजीपुर में गुलाब प्रसाद कोठारिया ने अपना कार्यभार पिछले 16 जुलाई को ग्रहण किये जिसमे पिछले दिनों शासन द्वारा कई अधिकारियों का तबादला हुआ था जो विद्युत विभाग के विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय के अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्रा एव टाउन एसडीओ शिवम राय का अन्य जिलों में तबादला हुआ था।
जिसमे नवागत अधिशासी अभियंता पिछले दिनों से जमानिया हेमंत कुमार सिंह अधिशासी अभियंता द्युतीय आमघाट गाजीपुर संजय कुमार सिंह आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर कार्य देख रहे हैं।
वही उपखण्ड अधिकारी टाउन गाजीपुर गुलाब प्रसाद ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता आमजनता को सही से विजली समय से विजली पहुचाने एव सही बिल समय से बिल हर उपभोक्ताओं के दरवाजे पर पहुचाने का कार्य मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी वही फील्ड में विजली मेन्टेन्स को लेकर बराबर छेत्र के अवर अभियंताओ को दिशा निर्देश दिया जा रहा एव मैं खुद फील्ड में सभी फीडरों का क्रास चेकिंग कर रहा हूँ जहाँ भी तार ढीले है उसको मरम्मत कार्य हेतु लाइनमैनों को लगाया गया है एव वर्षा ऋतु को देखते हुवे सभी फीडर पर लगे पेड़ पौधे के टहनियों को भी हटाया जा रहा है ताकि विद्युत सप्लाई सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध मिल सके।
वही मीडिया से बात करते हुए बताया कि जो भी दस हजार से ऊपर के बकायेदार है वह अपना बिल का भुगतान समय रहते रहे एव कटिया डालकर विद्युत चोरी कत्तई ना करे नही तो चेकिंग के दौरान या ऑनलाइन शिकायत पर पकड़े जाने पर वैसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस चेकिंग कराकर कठोर कार्यवाही करते हुवे विभागीय कार्यवाही की जाएगी।