गाजीपुर।
जनपद के कचहरी रोड स्थित सन इंफोटेक कंप्यूटर शो रूम का भव्य उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी एवं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
फर्म के प्रोपराइटर सुनील सिंह ने बताया कि सन इन्फोटेक जनपद की सबसे पुरानी एवं विश्वसनीय कंप्यूटर फर्म है जिसकी एक और शाखा का उद्घाटन किया गया है।
यहां सभी प्रकार के लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर सीसीटीवी कैमरा आदि की बिक्री के साथ-साथ उनकी रिपेयरिंग का भी कार्य बखूबी किया जाता है।सन इन्फोटेक की यह सफलता का 18 वां वर्ष है।
उद्घाटन के इस अवसर पर प्रशांत राय, प्रिंस, धीरज कुमार, अजय राय, अंकुर साहू, धर्मेंद्र सिंह तुलसी , इमरान खान , विवेक कुशवाहा , प्रदीप कुशवाहा , इंदिवर वर्मा , मनोज सिंह , शिव कुमार कुशवाहा पत्रकार आदि उपस्थित रहे।