ग़ाज़ीपुर ।
कल दिनांक 10 Aug 2022 को 132 के वी अंधऊ , पावर हाउस से निर्गत ग्रामीण 33 के वी पारा , जखनिया तथा शहरी फीडर प्रकाश नगर की सप्लाई 10.00 बजे से 13.00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण आंशिक रूप से बाधित रहेगी ।
इस समय अवधि में परिवर्तन भी हो सकता है। कुछ अपरिहार्य कारणों से शट डाउन निरस्त भी हो सकता है।
यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन गाजीपुर श्री एल के प्रजापति द्वारा दी गई है ।