गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को राजकीय आयुर्वेदिक एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय लाल दरवाजा गाजीपुर मे सेवानिवृत्त हुए , चीफ फार्मासिस्ट व फार्मासिस्ट कर्मचारियों का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में चीफ फार्मासिस्ट भानु प्रताप मौर्य , फार्मासिस्ट जवाहर सिंह यादव , चंद्रमा प्रसाद यादव , विजय कुमार वर्मा , फार्मासिस्ट सेवानिवृत्त हुए , सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंग वस्त्र भागवत गीता पुस्तक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे , जिलाघ्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारी का असली सम्मान उनका जो भी देयक है ।उसे अविलंब भुगतान कर दें और संगठन के पदाधिकारियों से अपील किया कि संगठन को मजबूती प्रदान करें और इसके लिए संगठन का जागरूक होना बहुत ही जरूरी है , जिसके लिए आम बैठकें होनी चाहिए लास्ट में सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को दीर्घायु होने की कामना किया गया , परिषद के कार्यकारी मंत्री आलोक कुमार राय ने कहा कि यह बड़ी सम्मान की बात है कि जो परंपरा चला आ रहा है,उसे आयुर्वेदिक संगठन जिंदा रखा है ।
परिषद के मुख्य सलाहकार एस पी गिरी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए,कहा कि परिषद कि जब भी आवश्यकता हो आप लोग याद करिएगा परिषद आपके साथ खड़ा मिलेगा , आयुर्वेद एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा सम्मान समारोह में आए परिषद के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किए विश्वास दिलाया कि परिषद के हर कार्यक्रम में आयुर्वेद संगठन के हमेशा से एक एक सदस्य कदम से कदम मिलाकर चलते आये हैं और आगे भी चलते रहेंगे , सम्मान समारोह मे आये सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए ,सभा के समाप्ति की घोषणा की गई ।
कार्यक्रम में अरविंद कुमार सिंह , अरविंद मिश्रा , अरविंद पांडे , सूर्यकांत पांडे , विनय पांडे , सच्चिदानंद , अनिल मिश्रा , राजनाथ , धर्मराज , ओम प्रकाश गुप्ता , संजय कुमार सैनी , श्री मोहन , अनिल कुमार दीक्षित , उधम सिंह , अजय कुमार सिंह , मनोज कुमार मिश्रा , योगेंद्र कुमार , नागेंद्र प्रसाद , नागेंद्र प्रसाद , अखिलेश सिंह द्वारा सभा की अध्यक्षता व संचालन अजय विक्रम सिंह ने किया ।