
गाज़ीपुर ।
गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में शुक्रवार को जिले भर स्वच्छताग्रहियो नियोजन समायोजन को लेकर सरजू पांडे पार्क में एकत्रित हो बैठक किया।
जिलाध्यक्ष सुभाष राम ने सभी स्वच्छता ग्राहियों की बात सुनी और शान्ति पूर्ण तरीके से वार्ता कर बैठक किया ।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले स्वछताग्रहियो को 2018 से सैकड़ो लोगों को मानदेय के साथ निर्देशित किया गया था , गावों में लोगो को खुले में शौच करने से मुक्त कराने को लेकर प्रति परिवार 150 रूपया मानदेय दिया जाएगा ।
इस कार्य में 7-8 सौ लोगों को हर विकास खण्ड में लगाया गया था लेकिन 4-5सालो से लोगों का मानदेय नहीं दिया गया इस सम्बन्ध में अपर सचिव उप्र शासन द्वारा शासनादेश भी जारी हुआ था लेकिन अभी तक कोई मांग पूरी नहीं हुई,आज इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौपा गया है हमें भरोसा है कि जिलाधिकारी हमारी मांगों पर ध्यान दें आवश्यक कार्रवाई करेंगे,ताकि हम सभी भूखमरी से निजात पा सके।
इस मौके पर मोहम्मद इरशाद खा , मुनीब राम, योगेंद्र यादव , हवलदार यादव , मुन्ना यादव , रसीद हसन , राम अवध मौर्या , नीलम देवी , सरोज देवी , हरिश्चंद्र राजभर , सपना श्रीवास्तव , पिंटू राम , अखिलेश कुशवाहा , रंभा देवी , सुनीता देवी , सीमा देवी , प्रिया भारती , राम अवध आदि मौजूद रहे ।