ग़ाज़ीपुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा अपने गोद लिये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नूरपुर सदर में स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान की शुरुवात किया गया ।
सर्व प्रथम ग्राम प्रधान रमेश यादव, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासियों के साथ स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का सन्देश देने का कार्य किया गया ।
इस दौरान जब उन्हें विद्यालय का शौचालय गंदा मिला तो वह खुद ब्रश लेकर उसकी सफाई करने लगे। इस दौरान किसी अध्यापक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वहा मौजूद सभी बच्चों को स्वच्छता पर शपथ दिलाते हुए स्वच्छता पर जागरूक भी किया गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा स्वस्थ मष्तिक में स्वस्थ विचारों का संचार होता है एवं जब हम अपने आप को स्वच्छ रखेंगे तभी ज्ञान को आत्मसात करने में आसानी होगी ।
इसके उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के साथ ज़मीन पर बैठकर खाना भी खाया , तत्पश्चात सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर विद्यालय को निपुण विद्याला बनाने हेतु सकारात्मक सहभागिता का आह्वान भी किया गया ।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर , ग्राम प्रधान रमेश यादव , प्रधानध्यापक श्रीमती उषा किरन आदि लोग उपस्थित थे।