गाजीपुर ।
नगर कोतवाली क्षेत्र के खुदाई पुरा मोहल्ले में कोतवाली गाजीपुर और स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी कर गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 20 कुंटल गौ मांस के साथ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
जिनके कब्जे से एक मैजिक वाहन 3 अदद इंडिगो कार 13 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है साथ ही भारी मात्रा में मांस काटने के हथियार और उन्हें तौल कर बेचने की मशीनें भी बरामद हुई है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं नगर क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार के दिशा निर्देशन में स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने खुदाई पूरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी की टाल से कुछ अभियुक्तों द्वारा गो बंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक हत्या करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से 20 कुंटल गौ मांस , एक मैजिक वाहन , तीन इंडिगो कार , 13 मोटरसाइकिल भी बरामद किया इसके साथ ही 7 जीवीत गोवंश को भी छुड़ाने का कार्य किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इकराम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , कुद्दुस पुत्र बशीर निवासी काजी मंडी थाना कोतवाली गाजीपुर , गुलाम मोहिद्दीन पुत्र बबलू निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , मोहम्मद अली पुत्र यासीन निवासी तेलपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , सोनू पुत्र हाफिज निवासी खुदाई पुरा , महबूब आलम पुत्र अजीजुल्लाह निवासी नूरुद्दीन पुरा कोतवाली गाजीपुर , गुड्डू पुत्र हाफिज निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , महबूब आलम पुत्र अजीजुल्लाह निवासी नूरुद्दीन पुरा थाना कोतवाली गाजीपुर , कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली , मोहम्मद मुस्लिम पुत्र स्वर्गीय जमील अहमद निवासी खुदाई पुरा थाना कोतवाली , शब्बीर अहमद पुत्र कबीर खुदाई पुरा थाना कोतवाली के स्थानीय निवासी हैं और इस धंधे में काफी दिनों से सन लिप्त है ।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा कोतवाली में प्रेस वार्ता कर इन अपराधियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया इस घटना से जनपद में काफी रोष है और लोगों का कहना है कि पुलिस की नाक के नीचे इस तरह का कारोबार हो रहा है और सूचना के बाद भी बहुत दिनों बाद पुलिस इस मामले का कार्यवाही करने में काफी देर कर दी ज्ञातव्य हो कि गाजीपुर शहर में कई जगहों पर खुलेआम पशुओं को काटने का क्रम जारी है और पुलिस को अनदेखा कर रही है।