गाजीपुर ।
जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों का जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है। इन दोनों महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलकर ही भारत विश्वगुरु बन सकता है ।
महात्मा गांधी का पूरा जीवन सत्य और अहिंसा के रास्ते पर ही चलकर के बीता। महात्मा गांधी ने जिस तरह से भारत को आजाद कराने में सत्य और अहिंसा का प्रयोग किया आज पूरा विश्व इस अमोघ अस्त्र पर शांति के लिए मंथन कर रहा है। क्योंकि वर्तमान समय में पूरे विश्व में जो युद्ध और हिंसा का वातावरण बना हुआ है उसे अहिंसा के द्वारा ही रोका जा सकता है। लाल बहादुर शास्त्री ने पूरा जीवन चुनौतियों को परास्त करने के लिए लगा दिया।उन्होने ही जय जवान, जय किसान का नारा दिया। जिससे भारत आत्मनिर्भर बना।
इस अवसर पर प्रतिनिधि पंकज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।