गाज़ीपुर ।
उत्तर-प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा की पहली पारी की परीक्षा आज जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी ।
पहली पाली की परीक्षा 10:00 से 12:00 के बीच संपन्न हुई । दूसरी पारी की परीक्षा 3 से 5 बजे के बीच होगी ।
आपको बता दें की जनपद में 16 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा आयोजित हो रही है जिसमें कुल 35500 परीक्षार्थी शामिल हैं ।
परीक्षा कल 14 अक्टूबर और आज 15 अक्टूबर को संपन्न होनी है । जिसमे आज करीब 17 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। ठीक 9:30 बजे परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए क्योंकि ऐसा करने का आयोग के द्वारा स्पष्ट निर्देश था।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी रोहित पी बोत्रे लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे और सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। फिलहाल जनपद में पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।