Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
जिला पंचायत परिषद की ओर से कराये जा रहे कार्यों में भारी अनियमिततायें होने की बात सामने आ रही है ।
जिला पंचायत परिषद की ओर से जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों में भारी अनियमितता की तमाम शिकायत मिलने पर बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिला पंचायत परिषद के अपर मुख्य अधिकारी से जानकारी।मांगी है ।
उन्होंने जिला पंचायत परिषद के वित्तीय वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के कार्यों की पूरी जानकारी का ब्यौरा तलब किया है ।
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारी अनियमितता की शिकायत मिलने पर एएमओ से दो दिन के अंदर विस्तृत जानकारी मांगी है।उन्होंने अपने लेटर पैड पर पत्र लिख कर ये जानकारी मांगी है।
ये पत्र 15 नवम्बर को सांसद की ओर से एएमओ को जारी किया गया।जिसमे उन्होंने दो वित्तीय वर्ष में जिला पंचायत में हुए सभी कार्यो की विस्तृत जानकारी भौतिक सत्यापन के साथ मांगी है ।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि ये सारी जानकारी विशेष पत्र वाहक के जरिये उन्हें दो दिन के अंदर उपलब्ध कराई जाए।ताकि वे आगे की कार्यवाही कर सके।इस पत्र से जिला पंचायत कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।