Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के पीछे आमघाट मोहल्ले में जनपद के प्रतिष्ठित वकील रहे , अश्वनी राय के बड़े बेटे और पेशे से अधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार राय की बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उनका शव घर वालों को फांसी पर झूलता मिला है ।
सूत्रों की माने तो सुबह उनका मृत शरीर फंदे पर लटकता हुआ उनके कमरे के बाहर बरामदे में मिला । सुबह जब घर वालों ने दरवाजा खोला तो अधिवक्ता प्रफुल्ल राय फंदे पर झूलते मिले । आनन फानन में घर वालों ने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उन्हें उतारा तो वे मृत पाए गए ।
बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रफुल्ल राय की बेटी की शादी भी 16 फरवरी को तय थी , आमघाट मोहल्ले के संभ्रांत परिवार के अधिवक्ता प्रफुल्ल राय बजरंग दल के पुराने पदाधिकारी भी थे । अधिवक्ता प्रफुल्ल राय अपने मोहल्ले में काफी लोकप्रिय व्यक्ति थे , इस खबर के बाद क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म है , फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।