गाजीपुर।
मरदह थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बोगना पंचायत भवन में शुक्रवार को मरदह थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार यादव, एसएचओ मनोज मिश्रा अपने हमराहियो के साथ बोगना पंचायत भवन के प्रांगण में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति बैठक का आयोजन किया। बैठक में थानाध्यक्ष ने शांति भंग व उपद्रव मचाने वाले को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी कोई भी गैर कानूनी काम करता है। तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मताधिकार करना सभी का अधिकार है।
मतदाता शांति पूर्वक व निष्पक्ष होकर मतदान करें। अगर किसी व्यक्ति पर कोई मतदान करने के लिए जोर जबरदस्ती करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष और एसएचओ ने बूथ केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मरदह थाने के होनहार हेडकांस्टेबल शैलेंद्र यादव,कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल महेंद्र यादव,कांस्टेबल शेराज अहमद,कांस्टेबल आदित्य यादव,कांस्टेबल मनोज पटेल,महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह उपस्थित रहे। इस शांति समिति बैठक में रूप से उपस्थित बोगना के (ग्राम प्रधान) दिनेश चौहान, (सोशल मीडिया प्रभारी) आशीष गोंड क्रांति, बृजेश सिंह, सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार पांडेय, आशीष चौबे,श्यामनाथ चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य,रमेश राजभर क्षेत्र पंचायत सदस्य,विजय राम, सफाई कर्मचारी लाल बहादुर राम, नंद लाल राम, धर्मदास चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य, इम्तियाज अहमद ग्राम पंचायत सदस्य, किशोर पांडे, संतोष रावत, राजकुमार राम आदि लोग उपस्थित रहे।