गाजीपुर ।
बीजेपी की वर्तमान विधायक सुनीता सिंह लड़ेंगी ज़मानियाँ विधानसभा से चुनाव।
30 साल बनाम 3 साल की रहेगी जंग जमानिया विधानसभा में
बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में गाज़ीपुर की मात्र एक सीट की हुई घोषणा।
बीजेपी द्वारा सबसे पहले नाम घोषणा से सुनीता समर्थक खुशी से झूमें।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शुक्रवार को 91 लोगो की जारी लिस्ट में जनपद गाज़ीपुर की सात विधानसभा में से मात्र एक ही विधानसभा जमानिया की बहुचर्चित सीट पर वर्तमान विधायक सुनीता सिंह को बीजेपी से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, जिससे विधायक समर्थकों में खुशी का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि बीएचयू से पढ़ी लिखी सुनीता सिंह 2017 विधानसभा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की विधायक बनी और उन्होंने वर्तमान मऊ के बीएसपी सांसद अतुल राय और 5 बार के विधायक और 1 बार सांसद पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को हराया था ।
इन पांच सालों में सुनीता सिंह पर तमाम आरोपो के बावजूद वो क्षेत्र के हर वर्ग में अपनी गहरी पैठ बनाती देखी गयी और सुनीता सिंह के दावों की मानें तो उन्होंने 5 सालों में जनता के लिए वो काम कराए हैं जो दूसरे 30 साल में नहीं करा सके। अब ज़मानियाँ विधानसभा की लड़ाई साफ हो चुकी है, बीएसपी से परवेज़ खान जो मुस्लिम चेहरे हैं उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। ऐसे में ज़मानियाँ विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं।