गाजीपुर ।
मुहम्मदाबाद स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कल 14 जून सोमवार को पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
यह वांछित काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया पुलिस को काफी दिनों से जिस पास्को एक्ट के वांछित की तलाश थी वह कल 14 जून को रघुवरगंज चट्टी पर से कहीं भागने की फिराक में था ।
सोमवार को स्थानीय कोतवाली के एस एस आई राजीव त्रिपाठी अपने हमराही हरीश रावत के साथ गश्त पर निकले हुए थे ।अचानक वे रघुवरगंज की ओर बढ़े ।तब तक एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पास्को एक्ट का एक वांछित अभियुक्त रघुवरगंज चट्टी पर से कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है । सूचना मिलते ही एस एस आई अपने हमराही के साथ आगे बढ़े ।अपने हमराही के साथ तत्काल उसको घेर लिए तथा उसकी तलाशी लेना आरंभ किए ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने आप को देवाड़ थाना बरेसर निवासी सिंटू राम पुत्र विसर्जन राम बताया। एस एस आई ने उसे उसके अपराध का बोध कराया और उसे पकड़कर कोतवाली लाकर मुकदमा अपराध संख्या 151 / 22 धारा 363/ 360 भारतीय दंड विधान 7/8 पास्को अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।