गाजीपुर।
बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की देर रात गश्त के दौरान पानी टंकी तिराहा के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया और साथ ही अभियुक्तों का चालान कर दिया।
आपको मालूम हो कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव रात में पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में हमेशा की तरह भ्रमणशील थे।
इसी बीच करीब सवा दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश पलिवार की तरफ से बहरियाबाद की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के पानी टंकी तिराहा स्थित प्रमानपुर रोड पर बीयर की दुकान के पास पहुंचे और बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में दो लोग आते दिखाई दिए। जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह तुरंत पलट कर भागने लगे , लेकिन पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया।
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में स्थानीय थाना क्षेत्र के पलिवार निवासी आशीष कुमार और वही का अंदीप कुमार शामिल है। दोनों के पास से 315 बोर का दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।