गाजीपुर।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के रिजल्ट में एमएएच इंटर कालेज ने अपना परचम लहराया है। एमएएच इंटर कालेज के हाईस्कूल की छात्रा संजना प्रकाश ने 91.5 प्रतिशत और सोनम यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
एमएएच इंटर कालेज के प्रिसिंपल खालिद आमीर ने पत्रकारों से बातचीत में यह बताया कि यह छात्रों और शिक्षकों के परिश्रम का फल है। जो कभी यह कालेज पिछड़े कालेजों में आता था आज एक दशक से हर क्षेत्र में अव्वल आ रहा है। उन्होंने अपने कॉलेज के साथ ही सभी सफल छात्र-छात्राओं को भी हार्दिक बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।