गाजीपुर।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा रिजल्ट में जिले के 22 टॉपरों की सूची जारी हुई है। जिसमे अमर शहीद इंटर कालेज जखनियां के विवेक कुमार मौर्या ने 94.83 अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया है।
दूसरे नम्बर पर आदर्श इंटर कालेज महुआबाग गाजीपुर के दीपक यादव ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
तीसरा स्थान लूदर्स इंटर कालेज तुलसीसागर की अंशुका वर्मा ने 94.17 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरा स्थान पर एसबीडीपी इंटर कालेज जखनियां के ज्योति यादव ने भी 94.17 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर ही श्री अलगु यादव इंटर कालेज बरेंदा के अनुराधा ने 94.17 अंक प्राप्त किया है।
चौथे स्थान पर लुदर्स कानवेंट गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा प्रिया रानी यादव ने 93.67 प्रतिशत , पांचवे स्थान पर इसी स्कूल की फिजा फातिमा ने 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
पांचवें स्थान पर आदर्श इंटर कालेज महुआबाग के अतरीदेव 93.50 अंक प्राप्त किया। श्री नरसिंह इंटर कालेज मोहनपुरवा गाजीपुर के प्रिंस गुप्ता ने 93.17 प्रतिशत, इंटर कालेज करंडा के छात्रा अंशुका गुप्ता ने 93.17 प्रतिशत, जनता हाईस्कूल जंगीपुर के अखिलेश यादव ने 93.17 प्रतिशत, शांति निकेतन इंटर कालेज जेवल की रोशनी यादव ने 92.83 प्रतिशत, मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जलालाबाद की दिव्या यादव ने 92.67 प्रतिशत, एसपीएस इंटर कालेज केलहीं के सत्यम यादव ने 92.67 प्रतिशत, जनता हाईस्कूल जंगीपुर के अंकित यादव ने 92.50 प्रतिशत, श्री मूलचंद यादव इंटर कालेज होलीपुर की संरगम लता ने 92.50 प्रतिशत, आदर्श इंटर कालेज महुआबाग के सुनंद राम ने 92.33 प्रतिशत, श्री अलगु यादव इंटर कालेज के अंशुका यादव ने 92.33 प्रतिशत, मुसाफिर गर्ल्स इंटर कालेज अंगूरपुर के श्रृष्टि गुप्ता ने 92.33 प्रतिशत, मां शारदा इंटर कालेज जलालाबाद के पियुष शर्मा ने 92.3 प्रतिशत, इसी स्कूल के निधि कुशवाहा ने 92.33 प्रतिशत, एसपीएस इंटर कालेज के कुसुम चौहान ने 92.3 अंक प्राप्त किया।