गाजीपुर।
थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे का रॉड बरामद करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य, उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय मय हमराह का0 नवीन सिंह , का0 भाईलाल यादव व का0 दुर्गा प्रसाद द्वारा दिनांक 19.06.2022 को ग्राम गौसपुर बुजुर्गा थाना कोतवाली गाजीपुर निवासी विक्रमा यादव पुत्र स्व0 हरदेव यादव के हत्या के आरोपी प्रकाश में आये अभियुक्त रामजी यादव पुत्र लिल्लू यादव निवासी ग्राम गौसपुर बुजुर्गा थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को बुजुर्गा चट्टी से आज दिनांक 19.06.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रामजी यादव उपरोक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का रॉड बरामद किया गया ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत है जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।