ग़ाज़ीपुर ।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व थानाध्यक्ष नोनहरा के मार्गदर्शन में दिनांक 22.06.2022 को चौकी अटवा मोड़ पर की थाना नोनहरा की फोर्स के द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजय चौहान पुत्र मान सिंह चौहान नि0 ग्राम फिरोजपुर थाना मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर को चोरी की मो0सा0 UP 61 X 8435 के साथ समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की जामा तलाशी से उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 135/22 धारा 411/414 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 136/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी/विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1.उ0नि0 पवन कुमार (चौकी प्रभारी अटवा मोड़)
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह
3.कां0 प्रशांत कन्नौजिया
4.कां0 नंदकिशोर गौड़
5.कां0 उदयनरायण
गिरफ्तारअभियुक्त —
1. अजय चौहान पुत्र मान सिंह चौहान नि0 ग्राम फिरोजपुर थाना मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर।
आपराधिक इतिहास —
1.मु0अ0सं0 83/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मऊ जनपद मऊ ।
2.मु0अ0सं0 135/22 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
3.मु0अ0सं0 136/22 धारा 3/35 आर्म्स एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
बरामदगी —
1.एक अदद चोरी की मो0सा0 UP 61 X 8435 ।
2.एक अदद तमंचा .315 बोर ।
3.एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।