![](https://mknews.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220718-WA0028.jpg)
गाजीपुर ।
गाजीपुर नगर के सुप्रसिद्ध एमडीएचएल होमियो लैब के एमडी एवं प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाक्टर विजेंद्र प्रताप सिंह ने देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों के लिये दर्द निवारक स्प्रे भेजा है।
बाबा बैजनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु जल लेकर पैदल जाते हैं और बाबा को जल चढ़ाते हैं। आपको बता दें शिव सेवा भक्त मंडल , मऊ के द्वारा बाबा धाम पर लंगर लगाया गया है जहां पर भक्तजनों को भोजन , ठंडा जल ,नींबू पानी और शर्बत की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।
जब इस बात की जानकारी डाक्टर विजेंद्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने शिव सेवा भक्त मंडल के सदस्य रविकांत पांडेय से संपर्क किया और तत्काल नैनो दर्द निवारक स्प्रे वहां भेजा जिसके स्प्रे करने ने दर्द में तत्काल आराम मिलता है।भक्तजन लंबी दूरी पैदल तय करके बाबाधाम आते हैं उनको इस स्प्रे से तत्काल राहत मिल सकेगी।
शिव सेवा भक्त मंडल के सदस्यों की तरफ से डाक्टर विजेंद्र प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया गया है।