गाजीपुर।
सावन माह के पहले सोमवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे महाहर धाम पहुंचे।
उन्होंने जलाभिषेक के साथ ही भोले भंडारी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंदिर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधितों को निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।भीड़ के दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लाइन लगवाकर दर्शन कराया जाए।सुरक्षा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और न ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाए।