गाज़ीपुर ।
यह कोई आम नजारा नहीं है, पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ी मात्रा में नारेबाजी करते यह प्रदर्शनकारी कोई और नहीं सादी वर्दी में पुलिस के जवान ही हैं ।
जिन्हें वर्दीधारी पुलिस के जवान रोक रहे हैं और समझा रहे है, लेकिन बावजूद इसके प्रदर्शनकारी मान नहीं रहे ।
ऐसे में पुलिस ने इनके ऊपर वाटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया ।
यह सारा वाक़या अभ्यास के दौरान पुलिस लाइन परेड में आज शुक्रवार को हुआ, एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह के निर्देशन पर हुआ इस दौरान एसपी गाज़ीपुर पुलिस विभाग की सभी वाहनों , असलहों और विपरीत परिस्थिति में काम आने वाले सभी उपकरणों की जांच भी की।
एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार की परेड में आगामी निकाय चुनावो को देखते हुए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर विपरीत परिस्थितियों में पुलिस के जवान कैसे काम करें, इसका अभ्यास किया गया और शांति व्यवस्था कायम रखने की तैयारी की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की परेड समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा की जाती है ।