Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर।
कल दोपहर बाद अचानक से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी , पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह , ने बुधवार को संयुक्त रूप से किया ।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी के द्वारा कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियो के सम्बन्ध मे पूछा तथा उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी भी ली गई एवम जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर एवम अन्य रजिस्टर की भी जांच की गई ।
इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरको का निरीक्षण किया गया । बैरको मे बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी के दिनांक को चेक किया गया । कारागार के रसोई घर के निरीक्षण के दौरान कल के दिन में बनने वाले भोजन के मीनू की भी जानकारी ली ।
पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाए इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाए ।
इसके अतिरिक्त महिला बन्दी गृह मे दी जा रही सुविधाओ के बावत भी सम्पूर्ण जानकारी ली गई।
इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी , क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार , जेल अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे ।