Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर में जिला प्रशासन का वीकेंड ऑपरेशन बुल्डोजर के तहत 15 रिहायसी आवास पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है । जिसमे से 5 रिहायसी आवास को आज गिराया गया ।
जबकि अन्य शेष आवास को एक हफ्ते का समय दिया गया है कि अपना आवास स्वयं खाली कर लें।
दरअसल सदर कोतवाली इलाके के मीरनपुर सक्का में हाईकोर्ट के आदेश पर 15 आवास पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ की जा रही है।
बता दें कि मीरनपुर सक्का गांव के नक्से में मौजूद रास्ते पर 15 रिहायसी आवास का निर्माण कराया गया था । इन 15 घरों में कुछ ऐसा घर भी है जिसमे 4 पीढ़ी से रह रहे है। आज हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन के द्वारा रास्ते को लेकर 15 रिहायसी घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है । वहीं जिनके घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है उनका कहना है कि 4 पीढ़ी से यहां रह रहे है । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा 1 माह पहले घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन लग रहा था कि इसका समाधान निकाल कर बगल से रास्ता जाएगा ।
वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के 15 आवास के खिलाफ गिराए जाने का आदेश दिया गया है । जिसके क्रम में आज डिमोलिश का कार्य किया जा रहा है। जिसमे आज 5 आवास के खिलाफ डिमोलिश का कार्य किया गया है । बाकी अन्य 10 मकानों के खिलाफ एक हफ्ते का समय दिया गया है उन्हें यह कहा गया है एक हफ्ते में मकान खाली करा लें अन्यथा उसे जिला प्रशासन के द्वारा डिमोलिश किया जाएगा ।