Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर।
सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में शनिवार को मतदान सम्पन्न हुआ ।
मतगणना के पश्चात चुनाव अधिकारी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने अध्यक्ष पद पर सुधाकर राय , महासचिव रतन श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजकिशोर राय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रथम पर चंद्रमोहन सिंह , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद द्वितीय पर दीपक कुमार पांडेय को निर्वाचित घोषित किया ।
अध्यक्ष पद पर सुधाकर राय को 306 मत , वीरेंद्र कुमार पांडेय 249 मत , राजकुमार जायसवाल को 79 मत और गोपाल श्रीवास्तव को 224 मत मिलें।
महासचिव पद पर रतन जी श्रीवास्तव को 382 मत , रामजस सिंह यादव को 323 मत व मुन्ना लाल को 180 मत मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेकिशोर यादव को 639 मत व विनोद कुमार गुप्ता को 243 मत मिलें ।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पर चंद्रमोहन सिंह को 472 मत और सुभाष चंद्र जोशी को 383 मत मिलें ।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर दीपक कुमार पांडेय को 517 मत और अजय सिन्हा को 364 मत मिलें ।