Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर के औड़िहार जंक्शन के पहले माहपुर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने की जल्दी में मजदूर फंस गया था ट्रैक में।
वायरल वीडियो में रुकी ट्रेन में फंसे मजदूर के रेस्क्यू का वीडियो हुआ वायरल। प्लेटफॉर्म तोड़कर बचाई गई जान।
हादसे के तुरंत बाद ट्रेन मैनेजर (गॉर्ड) की सतर्कता से ड्राइवर ने तत्काल रोक दी थी गाड़ी , हादसा टला।
मऊ से प्रयागराज रामबाग के लिए निकली डीएमओ सवारी गाड़ी (05137) माहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, और जब वहां से रवाना होने लगी तो एक व्यक्ति दौड़कर ट्रेन पकड़ने की जल्दी में ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक पर गिर गया ।
बताया जा रहा है कि इस हादसे को ट्रेन मैनेजर (गॉर्ड) राजेश उपाध्याय ने देख लिया और तत्काल सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रुकवा दी और वहीं स्थानीय रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे हैं मजदूरों को बुलाकर प्लेटफार्म के कुछ हिस्सों को लोहे के रॉड (रम्मा) से तोड़कर ट्रैक और ट्रेन के बीच फंसे ट्रेन सवार मजदूर की जान बचाई गई।
जान बचाने के इस रेस्क्यू वीडियो में मजदूर का नाम इलेक्ट्रिशियन सोनकरन है , जो जनपद प्रयागराज के थाना कैथियार के नौगवां ग्रामसभा का निवासी बताया जा रहा है ।
ट्रेन मैनेजर राजेश उपाध्याय से फोन पर इस घटना की पुष्टि की गयी , तो उन्होंने घटना की पुष्टि की और बताया कि चूंकि मजदूर प्रयागराज का ही था और वो चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में गिर कर फंस गया जिसे मैंने देखकर ट्रेन रुकवा दिया और वहीं काम कर रहे मजदूरों से रेस्क्यू कराकर एम्बुलेंस बुलाई गई चूंकि इस पूरे प्रकरण में ट्रेन 40 मिनट लेट हो गई थी ।
घायल मजदूर को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था स्टेशन मास्टर और मेरे द्वारा की गईं थी।