Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
प्रधानमंत्री मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना किया था जो कि कल शाम गाजीपुर के जमानियां पहुंचा था और रात्रि में क्रूज वहीं रुका और आज सुबह रजागंज जेटी पर पहुंचा ।
रजागंज जेटी पर डीएम आर्यका अखौरी समेत मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने विदेशी सैलानियों का भव्य स्वागत किया ।
वहीं प्रयागराज से आयी लोक नृत्य कला ढेढिया की टीम ने सैलानियों का अपनी पारम्परिक नृत्य ढेढिया से स्वागत किया और उसके बाद डीएम , सूचना अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने सैलानियों का जोरदार स्वागत किया ।
विदेशी सैलानियों को गाजीपुर की ओडीओपी योजना के तहत बनी हुई वॉल हैंगिंग भी भेंट स्वरूप दिया गया । उसके बाद विदेशी सैलानी को ई रिक्शा से लार्ड कार्नवालिस के मकबरा पहुंचे , जहां धोबिया नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया । डीएम ने कहा कि ये हमारे लिये गौरव की बात है कि गंगा विलास यहां पहुंचा है।हमने उनके ट्रेडिशनल वेलकम दिया गया है।आज लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद क्रूज आगे के लिये रवाना होगा ।
ज्ञात हो कि गंगा विलास क्रूज का गाजीपुर में पहला पड़ाव है और काशी के बाद लहुरी काशी का कितना महत्व है इस बात से समझा जा सकता है ।