Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज गाज़ीपुर के रजागंज जेटी से सैलानी ई रिक्शा से गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पहुंचे। जहां पर विदेशी सैलानीयो ने लार्डकॉर्नवालिस के मकबरा का दीदार किया।
वहीं लार्डकॉर्नवालिस पहुंचते ही विदेशी सैलानियों का सीडीओ , एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया ।
वही पर सैलानियों का स्वागत स्थानीय धोबिया नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया। उसके बाद लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद सैलानी वापस गंगा विलास क्रूज के लिये रवाना हो गये। जहां से वो अपनी आगे की यात्रा के लिये रवाना हो जायेंगे ।
वहीं सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यहां पर लोकल पारंपरिक नृत्य धोबिया से स्वागत किया गया , साथ ही गाजीपुर के इतिहास से परिचय कराया गया। अब यहां से सैलानी क्रूज के लिए रवाना हो रहे है। उसके बाद गाजीपुर से गंगा विलास क्रूज बक्सर के लिए रवाना होगा और आज रात्रि में वहीं पर रूकेगा ।