Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर सहकारी बैंक ने आज 1 करोड़ 41 लाख का चेक लाभार्थियों में वितरण किया ।
सहकारी बैंक का एनपीए लगातार बढ़ता जा रहा था जिसकी वजह से इसकी गिनती कमजोर बैंकों में होती थी पर अब बैंक ने अपने एनपीए को कम किया है और ग्राहक सेवाओं में विस्तार किया है ।
इसी क्रम में आज राइफल क्लब में जिलाधिकारी की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग और उच्च प्राथमिक शिक्षक कर्मचारी समिति के सदस्यों में चेक का वितरण का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी आर्यका अखोरी ने बताया की अब बैंक ने अपना एनपीए कम किया है और रिकवरी भी बढ़ाई है जिसकी वजह से अब सहकारी बैंक मजबूत हुआ है और आज इसीक्रम में ऋण वितरण का आयोजन किया है ।
आज जो ऋण का वितरण किया गया है , वह वेतनभोगी शिक्षकों और कर्मचारियों को ऋण वितरण किया गया है । ये सुरक्षित ऋण हैं और इनके एनपीए होने की संभावना बहुत कम है ।