गाजीपुर ।
शहर में जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। सकरी सड़कें और पटरियों पर अवैध कब्जे के चलते लोगों को आए दिन जाम का झाम झेलना पड़ता है।
ऐसे में जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी के जरिए सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जे ध्वस्त किए गए ।
जिला प्रशासन के इस अभियान के चलते अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही ।
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के तहत शहर के विशेश्वरगंज , सकलेनाबाद , लंका क्षेत्र में सड़क के किनारे किये गए अवैध कब्जों को जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया ।
इस दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने बनाए गए निर्माण और टीनशेड आदि को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका ईओ लालचंद सरोज के अलावा सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही ।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने बताया कि लोगों द्वारा पटरियों पर कब्जा किए जाने के चलते शहर में जाम की समस्या बन रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाते हुए शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने की कार्यवाही चल रही है । आज विशेश्वरगंज से सकलेनाबाद होते हुए लंका पुलिस पिकेट तक अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है । ईओ लालचंद सरोज और तहसीलदार अभिषेक सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।