लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोग उस वक्त सन्न रह गए जब यूपी की राज्य सरकार के एक मंत्री के ट्रेन छूटने के डर से उन्हें पैदल चलने से बचने के लिए उनकी कार सीधे एस्केलेटर तक पहुंचा दी गई. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. अब आरोप लगाया जा रहा है कि मंत्री की आवभगत के चक्कर में यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी गई.
ट्रेन पकड़ने के लिए रैंप पर चढ़ाई कार
जानकारी के मुताबिक यूपी के पशुधान मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़नी थी. मंत्री जी लेट थे और ट्रेन छूट न जाए इसलिए कार को सीधे वहां तक ले जाया गया. नियमों के मुताबिक एस्केलेटर पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए है. यानी ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में मंत्री की कार को दिव्यांगजनों के लिए के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया. मंत्री के उतरते समय कार को रोक ली गई. रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक कार घुसने से अफरातफरी का माहौल बन गया था. मंत्री की गाड़ी वापस जाने के बाद माहौल सामान्य हुआ. विवाद बढ़ने के बाद मंत्री की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि देर और बारिश होने के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया.
अखिलेश यादव ने दिलाई बुलडोजर की याद
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सूबे के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘अच्छा हुआ ये बुलडोजर से नहीं गए थे.