दिल्ली (Delhi) में होने वाली जी-20 समिट (G-20 Summi) के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. इसके अलावा आवाजाही को स्मूद बनाए रखने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इस बीच आपके भी मन में दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे, आइए इन सबके जवाब जानते हैं.
1. दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
जवाब- जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजति होगा. हालांकि, तमाम देशों के प्रतिनिधि इस दौरान राजघाट, एनजीएमए और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) का भी दौरा करेंगे.
2. जी-20 शिखर सम्मेलन का दिल्ली में टैफिक मूवमेंट पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
जवाब- 7 से 11 सितंबर तक नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कुछ ट्रैफिक पाबंदियां लागू हो सकती हैं. हालांकि, मेट्रो सेवाएं बिना रोक-टोक के जारी रहेंगी. दिल्ली के लोगों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
3. क्या दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कोई प्रतिबंध रहेगा?
जवाब- सुरक्षा के मद्देनजर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. 7 से 11 सितंबर तक जी-20 समिट के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रास्तों को मोडिफाई या अस्थायी रूप से सस्पेंड किया जा सकता है. हालांकि, एयरपोर्ट, मेट्रो, दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली बसें, सिटी बसें और टैक्सियां आदि चालू रहेंगी.
4. क्या जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी?
जवाब- दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान लॉकडाउन जैसे हालात नहीं होंगे. मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चलेंगी. नई दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में सभी मेडिकल शॉप, किराना स्टोर, दूध और सब्जी-फल की दुकानें खुली रहेंगी.
5. क्या जी-20 समिट के दौरान प्रगति मैदान के पास पार्किंग उपलब्ध होगी?
जवाब- सुरक्षा कारणों और डेलीगेट्स की आवाजाही के कारण, जी-20 समिट के दौरान प्रगति मैदान के पास पार्किंग सर्विस केवल अधिकृत वाहनों के लिए ही उपलब्ध होगी. निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचें.
6. क्या जी-20 समिट के दौरान प्रगति मैदान के पास प्राइवेट वाहनों या टैक्सियों के लिए कोई पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट होगा?
जवाब- नई दिल्ली के क्षेत्र में किसी टीएसआर और टैक्सी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा 9 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 12 बजे तक नई दिल्ली में टैक्सी नहीं चलेगी.
7. क्या जी-20 समिट के दौरान प्रगति मैदान के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई स्पेशल व्यवस्था होगी?
जवाब- यात्रियों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें क्योंकि मेट्रो के अलावा अन्य ट्रांसपोर्ट सर्विस पर प्रतिबंध होंगे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी.
8. दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान ट्रैफिक और भीड़ से बचने के लिए अपनी यात्रा की प्लानिंग कैसे करें?
जवाब- दिल्ली में दिल्ली मेट्रो समेत, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा आदि चालू रहेंगे. हालांकि, सिटी बस सर्विस नई दिल्ली के इलाके में उपलब्ध नहीं होगी. 9 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 12 बजे तक किसी भी टैक्सी को नई दिल्ली जिले में एंट्री नहीं मिलेगी. इसका ध्यान रखें.
9. दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर ट्रैफिक प्रतिबंध कब से कब लागू रहेंगे?
जवाब- सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक प्रतिबंध दिल्ली में 7 से लेकर 11 सितंबर तक लागू रहेंगे. यह जी-20 के शेड्यूल पर भी निर्भर करेगा. जी-20 मीटिंग के खत्म होने के बाद ये प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे.