घोसी विधानसभा उपचुनाव का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा उसका फैसला आज होना है. इस सीट पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. विपक्षी दलों के गठबंधन के बाद इंडिया और एनडीए में कड़ी टक्कर हुई थी. इस सीट की खास बात यह है कि सपा के जिस उम्मीदवार यानी दारा सिंह चौहन ने इस्तीफा दिया था वो खुद बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. दारा सिंह चौहान के खिलाफ समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह हैं. दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि दारा सिंह चौहान की दलबदल नीति से वो लोग परेशान हो चुके हैं. जमीनी स्तर पर नाराजगी के बीच बीजेपी ने अपने मंत्रियों और विधायकों की फौज उतार दी. मतदान के दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि प्रशासनिक मशीनरी का बेजा इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी पार्टी के समर्थकों को वोट देने से रोका गया. यह बात अलग है कि बीजेपी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हार की डर से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. बता दें कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी जमकर प्रचार किया था.
पहले चरण में सपा प्रत्याशी आगे
घोषी विधानसभा सीट के लिए मतों की गणना जारी है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. पहले चरण की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं.
रुझान आया सामने
घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती चल रही है. ताजा रुझान के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी सुधाकर सिंह से आगे चल रहे हैं.
मतगणना जारी
घोसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, यहां पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला है. इस सीट का नतीजा एनडीए के साथ साथ इंडिया के लिए भी अहम माना जा रह है.
घोसी विधानसभा के लिए मतगणना शुरू
घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती शुरू हुई है. इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है.
अब से कुछ देर बाद काउंटिंग
घोसी विधानसभा के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था. अब से कुछ देर बाद काउंटिग का आगाज होगा. काउंटिंग से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं.