एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जहां पर्यटकों में उत्साह है, तो वहां रहने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किलें हो रही हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में सुबह के समय घने से घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे कंपकंपाती ठंड में मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। इसके अलावा, दक्षिण तमिलनाडु में भी 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सिय के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और इंटीरियर ओडिशा में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है। कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर इलाके, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और नॉर्थवेस्ट मध्य प्रदेश में घने से घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 27 दिसंबर की रात से लेकर 29 दिसंबर की सुबह तक घन से घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में 27 की रात से 29 दिसंबर की सुबह तक कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, ओडिशा में 28 दिसंबर की सुबह, उत्तरी राजस्थान, नॉर्थवेस्ट मध्य प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर की सुबह, असम, मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम में 28-31 दिसंबर की सुबह घना कोहरा देखने को मिलने जा रहा है।
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत में 30 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच बारिश होने वाली है। इससे इन राज्यों में तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं, तमिलनाडु, केरल में 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। तमिलनाडु में 30 और 31 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।