छात्रों द्वारा सवाल हल नहीं करने पर प्रधानाध्यापक और बीएसए को दिया निर्देश
कहा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए बीएसए करेंगे मॉनिटर
समीर वर्मा ने जनपद के निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओ का लिया जायजा
गाजीपुर जनपड के नोडल अधिकारी सचिव लोक निर्माण विभाग उ0 प्र0 शासन समीर वर्मा ने आज जनपद मे निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओ, जिला चिकित्सालय, विकास भवन, आर टी आई परिसर में निर्माणाधीन महिला छात्रावास, वार्ड नं0 05 मलीन बस्ती सुभाष नगर, निर्माणाधीन 100 बेड जिला महिला चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का, ग्राम पंचायत मीरनपुर सक्का मे बनाये गये पंचायत भवन, सी सी रोड, एवं शौचालय तथा थाना जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की भौतिक प्रगति की जानकारी ली। जिसके बाद नोडल अधिकारी समीर वर्मा प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का पहुचे। जहां पर उन्हाने कक्षा-4 व कक्षा-5 के छात्र/छात्राओ के शिक्षण कार्य का जायजा लिया। जिसमें बच्चो से पुस्तके पढवाकर और ब्लैक बोर्ड पर मैथ्स के कुछ सवाल हल करने को दिये। जिसमें कुछ बच्चो के अलावा अन्य बच्चो द्वारा सही उत्तर नही दिये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षण कार्य में सुधार लाने का निर्देश सम्बन्धित प्रधानाचार्य को दिया और उसकी मॉनिटरिंग बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा बराबर किये जाने को कहा।