भारत सरकार के निर्देश के क्रम में मध्यान भोजन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा सभी जनपदों के बीएसए को निर्देश जारी किया गया है कि जनपदीय मध्यान्ह भोजन निधि” नाम से जीरो बैलेन्स इम्प्लीमेटिंग एकाउण्ट खोले जाए। निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 के पत्रांक संख्या-586, दिनांक 18 अगस्त, 2021 के तहत भारतीय स्टेट बैंक को नोडल बैंक निर्धारित कर मुख्यालय पर सिंगल नोडल एकाउण्ट एवं जनपदों में इम्प्लीमेंटिंग एकाउण्ट खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। निदेशक अनामिका सिंह ने तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया गया है कि “जनपदीय मध्यान्ह भोजन निधि” के नाम से जीरो बैलेन्स खाता तत्काल खोलने व संचालित करने की कार्यवाही जनपद स्तर पर की जाए, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम विभागीय लेखाधिकारी संयुक्त खाता धारक होंगे। इसके अगले चरण में विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि’ का जीरो बैलेन्स सब्सिडरी एकाउण्ट भी 15 सितम्बर, 2021 तक खोलने व संचालित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।