गाजीपुर शपथ ग्रहण के पश्चात जिला पंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे विगत 12.07.2021 की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। तत्पश्चात जनपद के विकास कार्यो पर चर्चा की गयी। बैठक मे जिला योजना वर्ष 2021-22,मनरेगा योजनाअन्तर्गत वर्तमान वित्तीय 2021-22 की समस्त विभागो से प्राप्त कार्ययोजना, 15 वे वित्त आयोग योजनान्तर्गत वित्ततीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना के सदन के समक्ष स्वीकृतार्थ प्रस्तुत की गयी, जिसमे समस्त सदस्यों द्वारा घ्वनि मत से अनुमोदित करते हुए सम्पूर्ण वित्तीय अधिकार के प्रयोग हेतु अध्यक्ष को दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचम राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 मे प्राप्त होने वाली धनराशि से शासनादेशानुसार अधिकारियों/कर्मचारियेां के वेतन, पेंशन, पावना आदि पर 25 प्रतिशत, जिला पंचात के मार्ग अनुरक्षण पर 25 प्रतिशत तथा जिला पंचायत के परिसम्पत्तियों के रख-रखाव एवं सृजन पर 05 प्रतिशत रक्षित कर शेष धनराशि से अन्य विकास कार्य किये जाने हेतु सदन के समक्ष विचारार्थ/कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक मे सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं अध्यक्ष के सम्मुख रखा। बैठक मे एम0एल0सी विशाल सिंह चंचल ने अपने सम्बोधन मे सदन की पहली बैठक पर सदस्यो की बधाई दी तथा अधिकारियों से अनुरोध किया कि सदस्यों द्वारा जो भी शिकायत की जा रही है उसे गम्भीरता से लेते हुए निस्तारित किया जाय, तथा इस तरह की बैठके प्रत्येक दो माह पर अवश्य करायी जाय जिससे गांवों के विकास मे आने वाली समस्याओं समाधान किया जा सके।
किसी भी विभाग से सम्बन्धित कोई समस्या हो उसे प्रमुखता से लिया जाय तथा उसके निस्तारण कर एक सप्ताह के भीतर मा0 सदस्यों को उपलव्ध कराने को कहा। अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी सदस्य हमारे लिए एक समान है उनकी सभी समस्याओं को प्रमुखता से लेते हुए उसपर कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। उन्होने अपने मानदेय का केवल एक रूपये लेते हुए समस्त धनराशि रू0 13999.00 को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बालगोविन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेश कुमार, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त सदस्यगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।